*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल, के 28वें शहीदी दिवस के अवसर पर गांव जलौली में उनके शहीदी स्मारक पर पुष्प  अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गांव जलौली में निर्माणाधीन सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद कैप्टन रोहित कौशल के नाम पर किया जाएगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद कैप्टन रोहित कौशल, के 28वें शहीदी दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव जलौली में उनके शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी व सैल्यूट किया।
शहीदी दिस पर वेस्र्टन कमांड की टुकडी ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि दी व सैल्यूट किया।

इस मौके पर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता श्री एसएस कौशल, माता श्रीमती वीना कौशल, बहन डा. सुधा, प्रौ. अर्पणा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, विधायक प्रदीप चैधरी, पूर्व मेयर उपेंद्र आहुलवालिया व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने भी शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया।  
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपना संबोधन शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकि निशां होगा से शुरू किया और बताया कि कैप्टन रोहित कौशल आज ही के दिन 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इससे पहले भी कई मौके आए जब उन्होंने दुश्मनों और आतंकवादियों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। भारत सरकार द्वारा राष्ट्र के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने में उनके वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व, साहस और समर्पण के उत्कृष्ट उदाहरण के लिए उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार (सेना पदक) से सम्मानित किया गया। मात्र 27 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले कैप्टन रोहित कौशल आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके बलिदान से प्रेरित होकर गांव जलौली के ही कई युवा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने कहा कि मेैं शहीद कौशल के माता पिता को भी नमन करता हूं जिन्होने अपनी कोख से ऐसे वीर बेटे को जनम दिया जिसने शहीद होकर भी देश की एकता व अखंडता की रक्षा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण उन वीर शहीदों के नाम पर किया जा रहा है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ताकि हमारी युवा पीढी देश के लिए अपनी शहादत देने वालों को याद रख सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक शहीद स्मारक की देख-रेख के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें शहीद के परिजनों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को शामिल किया गया है। स्मारकों की मरम्मत और देख-रेख पर आने वाला खर्च नगर निगम द्वारा वहन किया जाता है। उन्होने जलौली शहीदी स्मारक के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा की जो इसकी साफ सफाई और इसके सौंदर्याकरण का कार्य नगर निगम के साथ मिलकर करवाती रहेगी ताकि यंहा आने वाले लोग शहीद के दर्शन कर और उसकी शहादत के बारे में जानकर प्रेरणा ले सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज वे इस अवसर पर देश के उन वीर सैनिकों को भी सेलयूट करते हैं जो भीषण गर्मी और माईनस 40 डिग्री की ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। उन्होने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा,करतार सिंह सराबा, अशफाकुला खान जैसे वीरो ने भरी जवानी में फांसी के फंदे को चुम कर अपना सर्वस्व देश के नाम कुर्बान कर दिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता श्री एसएस कौशल ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से शहीद रोहित कौशल का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा मौका हो जब विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शहीद कैप्टन रोहित कौशल के शहीदी दिवस पर उन्हंे श्रद्धांजलि देने न पहुंचे हों। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विधायक होने के नाते इस इलाके का भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने गांव कंे स्कूल को हाई स्कूल से सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करेने व गांव में साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकीय सीनीयर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा लक्ष्मी ने शहीद रोहित कौशल की शहादत के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर आयोजित कबबडी टुर्नामेंट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शुभारंभ किया और कबबडी खिलाडियों का परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई की। श्री गुप्ता ने श्री राम राज खेल कल्ब जलौली को अपने स्वैच्छिक कोष से 21 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर वेस्र्टन कमांड के मेजर विक्रम आदित्य राणा, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन वेद,  रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सलीम डबकोरी, सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com