*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव जलौली के सामुदायिक केंद्र का किया दौरा

भवन निर्माण में उपयोग की गई निम्न स्तर की सामग्री पर संज्ञान लेते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश

संबंधित ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट व उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त करने  के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव जलौली के सामुदायिक केंद्र का दौरा किया और भवन निर्माण में उपयोग की गई निम्न स्तर की सामग्री पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम पंचकूला को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सामुदायिक केंद्र की टाईल्स टूटी हुई है और छत भी बुरी हालत में हैं। सामुदायिक केंद्र की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भवन निर्माण में किसी को भी निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग करने की अनुमति नही है। उन्होने नगर निगम आयुक्त को फोन पर निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट करने व उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त करने  के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि देखने में आया है कि ठेकेदार निर्माण कार्यो में हल्की गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करते है जिससे कुछ ही समय बाद निर्माण कार्यो में समस्याएं आने लगती है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यो में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभुषण गोयल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरंेद्र मलिक तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com