*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर 21 में डाॅ. जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 एलकमिस्ट के पास आज जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर विधिवत उदघाटन किया। श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को बधाई शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और एडिशनल सैशन जज अमित गर्ग भी उपस्थित रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल के खुल जाने से पंचकूलावासियों को सस्ती व किफायती दरों पर आधुनिक लैब से टेस्टिंग व ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। इस हास्पिटल में रुमेटोलॉजी, आंतरिक चिकित्सा, संक्रामक रोग, गठिया, संयुक्त प्रतिस्थापन, खेल चोटें, आघात, आर्थ्रोस्कोपी, कूल्हे, घुटने क्लिनिक व आधुनिक लैब से टेस्ट और पीजीआई के योग्य व अनुभवी डाक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा भावना से नोमिनल चार्ज पर ईलाज मुहैया करवाया जाएगा।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने भी डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल व बेटी नव्या को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सैक्टर 21 रेजिडंेट वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस पर श्री गुप्ता ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।


जिंदल बंधुओं ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के महापौर का शाॅल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर रिटायर्ड जस्टिस अमरनाथ, जस्टिस एच एस भल्ला, डाक्टर प्रदीप अग्रवाल भी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और हास्पिटल का स्टाफ नर्स गुलनाज, आयशा उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षद सुनित सिंगला, नाडा मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, अरविंद सहगल, जगदीश भगत सिंह, डिप्टी सीएमओ डाक्टर सरोज, जिला संयोजक रमेश गोयत तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com