IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

– 15 अक्तूबर को अग्रसेन जयंति महोत्सव पूरी दुनिया धूमधाम से मनाया जायेगा 

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर :      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर-16 के अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, मेंहदी एवं ड्राईग प्रतियोगिता का श्री गुप्ता ने अवलोकन किया। 

उन्होने बताया कि अग्र समाज द्वारा आयोजित  विशाल चिकित्सा शिविर में लगभग 2000 लोगों का स्वास्थय संबंधी चिकित्सा और मुफत दवाईया, बीपी, शुगर व अन्य टेस्ट किए गए। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का जिलावासियों को विशेष लाभ मिला। विशाल चिकित्सा शिविर में अलग अलग तरह के अनेको टेस्ट मुफ्त किए गए। यहां तक की मैमोग्राफी टेस्ट जो बाजार में  4 हजार रुपये में किया जाता हैं, इस चिकित्सा शिविर में लोगों का ये टेस्ट फ्री किया गया। उन्होंने कहा कि  8 अक्तूबर  को अग्रवाल भवन में आयोजित  मैगा रक्तदान शिविर में लगभग जिला के 650 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। रक्तदान को महादान कहा गया है। इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता, यह एक पुण्य का कार्य है। 

उन्होने बताया कि 15 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन की जंयति देश प्रदेश में ही नही पूरी दुनिया में धुमधाम से मनाई जाएगी, सभी अग्र ब्रंधु एक लडी में पूरी  कर एकता के साथ इस भव्य उत्सव को मनाने के लिए बढचढकर अपना योगदान दे रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर से लगातार अनेकों अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल एक भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग व युवा पीढी भाग लेगी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि श्री अमित जिंदल के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम बेहतरीन व सफलतापूवर्क करवाए जा रहे है। उन्होने बताया कि इंद्रधनुष आडिटोरियम में 15 अक्तूबर को अग्रसेन जंयति धुमधाम से मनाई जाएगी। जयंति के माध्यम से महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए आदर्शों व संदेशों को जन-जन तक पंहुचाया जाएगा। अग्रसेन जंयति के कार्यक्रम को देखने के लिए 2500 लोगों ने आनलाइन पास के लिए आवेदन किया है।

उनहोने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं, विद्यााथिर्यो को सम्मानित किया जाएगा और महाराजा अग्रसेन ने जो संदेश समाज को दिया है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। उनहोने बताया कि वे पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए लग्न व मेहनत से कार्य कर रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का बीडा उठाया है। प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिऐ अनेकों एनजीओं, सामाजिक संस्थाओं व संतों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान व कैंप लगाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि पंचकूला  को स्वच्छ, सुदर, हरा भरा,प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त, स्ट्रे केटल फ्री, स्लम फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, बनाने के लिए सात सरोकार चलाए जा रहे है। उन्होने कहा कि ये सात सरोकार बिना जनभागीदारी के पूरे नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्होने जिलावासियों से पंचकूला को स्वच्छ, सुदर व हरा भरा तथा नशामुक्त बनाने की अपील की।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने आयुवेर्दिक न्यूरोथेेरपी विधि से अपने घुटनों का चैकअप करवाया और अग्रसमाज द्वारा चलाई जा रही फ्री न्यरोपैथी विधि से स्पाईन, घुटनों, सरवाईकल आदि की सराहना की। 

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, बृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, अमित जिंदल, सुरेंद्र गोयल तथा अग्र समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com