IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान को लेकर मंथन बैठक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 28 जनवरी : हरियाणा योग आयोग एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज पिरामिड हॉल, आयुष भवन, सेक्टर – 3, पंचकूला में मंथन बैठक का आयोजन किया गया ।


बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य द्वारा की गयी ।
इसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात सूर्यनमस्कार के अभ्यास के साथ हरियाणा योग आयोग द्वारा 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया। बैठक में प्रदेश भर से योगासन जज का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार शामिल हुए एवं उन्हें योगासन खेल में उपयोग होने वाले जजिंग सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया गया ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योगासन खेल को केन्द्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है योगासन खेल को हरियाणा में दृढ़ता से स्थापित करना ।केवल मात्र हरियाणा में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में योगासन खेल को प्राथमिक खेल के रूप में स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्तमान में खेल वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित है,अब इसे एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है, इस अद्भुत पहल के लिए वे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है।पहले लोग कहते थे “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब” अब ये अवधारणा बदल गयी है, आज खिलाड़ी कामयाब लोगों की सूचि में अव्वल हैं । हरियाणा को खेलों से जाना जाता है और योग एवं योगासन की मूल भूमि भी हरियाणा है और यह सर्वोपरी रहे, इसी भावना को लेकर यह मंथन बैठक आयोजित की गयी है । भविष्य में योगासन भी खेलों में हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा ।


इस मंथन बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरीश चन्द्र, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से श्रीमती सीमा यादव, श्री अंकुर एवं योगासन भारत से राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञ कु0 ज्योति और कु0 नेहा के साथ प्रत्येक जिले से 2-2 व्यक्ति उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com