*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा पुलिस ने छात्रों से  सेवा सुरक्षा व सहयोग  पर की चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर – शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा पुलिस के पुलिस स्टेशन सेक्टर 20 से एसएचओ मलकीत सिंह  अपने  कर्मचारियों ने विशेष सभा में छात्रों को जागरूक किया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीलू कत्याल ने बताया कि  एक विशेष जागरूकता अभियान के तहत  मलकीत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। अपने सहकर्मियों  साथ  सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें नियमों की विशेष जानकारी दी । छात्रों को अपराध के विरुद्ध सूचना एवं आवाज उठाने की बात कही ।  ज़रा सी सावधानी से होने वाले अपराध को रोक कर अपराधी को पकडा  जा सकता है । सब इंस्पेक्टर  ने साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को आगाह किया कि आजकल साइबर क्राइम तथा डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध हो रहे हैं उन अपराधों से हम  सावधानी तथा जानकारी से बच सकते हैं ।  उन्होंने बताया कि छात्र अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें कि वह किसी भी अपराध की सूचना देने में ना घबराए हरियाणा पुलिस सदैव उनके साथ  है । अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को तथा किसी भी सोशल मीडिया पर देने से बचें क्योंकि यही लापरवाही उनके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है । साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को भी कहा कि उन्हें भी यदि किसी प्रकार का कोई किसी प्रकार का कोई अपराध  होते हुए दिखता है तो वह तुरंत अपने किसी सीनियर साथी को किसी अध्यापक को या प्रिंसिपल को बताएं । अगर वह उन्हें नहीं बता सकते तो वह पुलिस को कभी भी सूचित कर सकते हैं ताकि समय रहते हुए कि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अपराध को होने से रोका जा सके । नशे तथा ड्रग्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने छात्रों से  कहा कि इन बुरी आदतों से स्वयं को तथा अपने साथियों को दूर रखें और यदि कोई उनके आसपास अवैध नशे का या ड्रग्स का आदान-प्रदान करता है तो अपने अध्यापक को तथा पुलिस को समय रहते बताएं । प्राचार्य श्रीमती नीलू कत्याल ने हरियाणा पुलिस के द्वारा दी गई इस जानकारी तथा इस जागरूकता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया इस प्रकार के कारण कम से छात्रों को नई जानकारियां मिलती हैं तथा भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध को रोकने के लिए छात्र स्वयं को सक्षम बना सकते हैं ।

https://propertyliquid.com