Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

 32 में मैंगो मेले के दूसरे दिन जिला के लोगों का उत्साह देखने लायक था हजारों लोगों ने मेले मे आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद लिया।

मेले के दौरान पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, एक्सटमैपयोर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इन  प्रतियोगिताओं में पिंजौर, कालका पंचकूला, चंडीगढ़ के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया भाग लिया। इसके अलावा ग्रुप डांस हैंडराइटिंग नेल पेंटिंग स्लोगन राइटिंग शॉर्ट स्टोरी की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीतने वालों का जीतने वालों बच्चों का विवरण इस प्रकार है।

पोस्टर मेकिंग में गरिमा अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट थाना शुरू किया। फेस मेकिंग में रिषिका, सतलुज स्कूल की छात्रा नहीं प्रथम स्थान हासिल किया, रंगोली प्रतियोगिता में सतलुज स्कूल की

पारुल रेहान अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉर्ट स्टोरी प्रतियोगिता में ओजस्वी और नूतन अर्चिता प्रथम रहे नेल आर्ट प्रतियोगिता में अपेक्षा और श्रेया प्रथम रहे हैंडराइटिंग में अलीना और मंडे ने मनी नलिनी प्रथम रहे ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर  की छात्राएं 

https://propertyliquid.com

 प्रथम रहे। ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरोही,जसप्रीत, प्रीत कौर, लीजा जसप्रीत,कविता वह मनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर आशुतोष राजन ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों  की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें जीतने के लिए विश्वास भी पैदा होता है।

श्री आशुतोष ने बताया कि बताया कि मेले के तीसरे दिन कल इंडियन आइडल के विजेता व बॉलीवुड सिंगर विपुल मेहता अपने संगीत से मेले की शोभा बढ़ाएंगे और इसके अलावा हरियाणवी रागनी गायक पदमश्री  से सम्मानित महावीर गुड्डू भी अपनी रागनीयो के द्वारा हरियाणा की कला की छठा बिखेरेंगे।

  उन्होंने जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com