IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा  देश का जीएसटी संग्रह वाला बना पांचवां राज्य

मुख्यमंत्री हरियाणा ने जीएसटी चोरी को रोकने और हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जीए

सटी संग्रह करने में हरियाणा ने अभूतपूर्व तरक्की की है, उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्ट करने में हरियाणा देश का पांचवां राज्य बन गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने  उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग द्वारा उच्च जीएसटी संग्रह की सराहना की और जीएसटी चोरी को रोकने के लिए और बेहतर उपाय कर हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि फरवरी, 2025 के महीने में देश में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,83,646 करोड़ रुपये जो पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 9.1 प्रतिशत अधिक है, फरवरी 2025 में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह रुपये के मुकाबले 9,925 करोड़ रुपये। फरवरी 2024 में 8,269 करोड़ रुपये 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और राष्ट्रीय विकास औसत 10 प्रतिशत से दोगुना है।उन्होंने बताया कि जनवरी, 2025 भी जीएसटी संग्रह में हरियाणा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के साथ देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जीएसटी के तहत 5,59,091 पंजीकृत करदाता हैं और कुल रु. फरवरी 2025 तक इस वित्तीय वर्ष में 1.08 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत की समग्र वृद्धि दर्ज करता है, और राष्ट्रीय औसत 10.1 प्रतिशत से काफी अधिक है। पड़ोसी राज्यों के लिए साल-दर-साल वृद्धि इस प्रकार है- पंजाब (11.7 प्रतिशत ), हिमाचल प्रदेश (4.6 प्रतिशत ), जम्मू और कश्मीर (7.8 प्रतिशत ), दिल्ली (16.9 प्रतिशत ), राजस्थान (8.6 प्रतिशत ) और उत्तर प्रदेश (10.4 प्रतिशत )।

https://propertyliquid.com