उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी करेंगे राज्य स्तरीय प्रकाश उत्सव समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन

सिरसा, 03 अगस्त।   

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिरसा में 04 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी भी आगंतुकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश भर से आने वाले श्रद्घालु भी प्रदर्शनी के माध्यम से श्री गुरू नानक देव जी की उदासियों से रूबरू होंगे। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो के मार्गदर्शन में तैयार प्रदर्शनी में गुरू नानक देव जी के जीवन से जुड़े अनेक विषयों के दर्शन का बेहद दिलचस्प दर्शन मिलेगा। 

Watch This Video Till End….


 सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक पंकज सेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रबाब से नगाड़ा थीम पर आधारित प्रदर्शनी में श्री गुरू नानक देव जी की संसार में किए भ्रमण से जुड़ी बेहद दिलचस्प जानकारियां मिलेंगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज के निदेशक एवं प्रसिद्घ सिख विद्वान डा. महेंद्र सिंह की रिसर्च पर आधारित प्रदर्शनी को नई दिल्ली स्थित भाई वीर सिंह साहित्य सदन द्वारा तैयार किया गया है। भाई वीर सिंह साहित्य सदन  के प्रोग्राम आफिसर सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा में इस प्रदर्शनी का केवल एक दिन ही आयोजन होगा। जबकि यह प्रदर्शनी आनंदपुर साहिब स्थित संग्रहालय विरासत ए खालसा में नवंबर तक आयोजित रहेगी। रबाब से नगाड़ा में गुरू नानक देव जी के साथ-साथ सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह ने भी रबाब-नगाड़ा की परंपरा को आगे बढ़ाया है। जिसका जिक्र भी प्रदर्शनी में लगाए गए 45 पैनलों को देखने पर मिलेगा।  


सर्बजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरूनानक देव जी की दुनिया में की गई यात्राओं को पंजाबी भाषा में उदासी कहा गया है। रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी इन्हीं उदासियों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि श्री गुरू नानक जी के साथ भाई मर्दाना भी साथ रहे। रबाब एक वाद्य यंत्र होता है गुरू जी की उदासियों में रबाब का उल्लेख मिलता है। जब गुरू जी दुनिया को सच का पैगाम दे रहे थे और रबाब की धुनों का भी उदासियों में जिक्र मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में गुरूसिख रबाब के साथ-साथ सरोद, सारंगी, ताऊस, दिलरूबा आदि वाद्य यंत्रों के बारे में भी उपयोगी जानकारी मिलती है।


स्कूली बच्चों ने भी मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में की भागीदारी


 रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी में सिरसा जिला के स्कूली विद्याॢथयों ने भी अपनी भागीदारी की है। बड़ागुढ़ा खण्ड के गांव बप्पा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्याॢथयों ने ननकाना साहिब तथा होली स्टार स्कूल के विद्याॢथयों ने स्वर्ण मंदिर के मॉडल तैयार किया है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में सोलर एनर्जी, बेटी बचाओ-बेटी बचाओ आदि विषयों का भी जिक्र मिलेगा। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply