हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला में किया ध्वजारोहण
तिरंगे की शान को बरकरार रख रहे सेना के जवानों को किया सैल्यूट
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले साढे 10 वर्षों में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है
दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत बढ रहा है आगे
पिछले साढ़े दस वर्षों में हरियाणा में बिना भेद-भाव के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी है- श्रीमती श्रुति चौधरी
पंचकूला, 15 अगस्त : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को इस पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण उपरांत उन्होंने हरियाणा पुलिस व एनसीसी की परेड टुकडियों का निरिक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व श्रीमती चौधरी ने सैक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर
शहीदों को श्रद्वांजलि दी।
अपने संबोंधन में श्रीमती श्रुति चौधरी ने विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को सैल्यूट किया, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं। उन्होने उन सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।उन्होने कहा कि हमारी सेनाओं ने अभी हाल में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले का उनके घर में घुसकर मूंहतोड़ जवाब दिया।
श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई उंच्चाईयों पर पहुंचा है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान की ओर बढ़ रही है जो 2014 में 11वें स्थान पर थी।
उन्होने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी देश व प्रदेश को विकास की और ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगें।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। चरखी दादरी, हिसार, यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र सेना भर्ती तैयारी प्रशिक्षण कंेद्र खोले जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि राज्य में 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पानी एवं गरीबों, किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए शुरू की गई हैं। पिछले साढ़े 10 सालों में बिना भेद-भाव के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1 लाख से भी अधिक अनंबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित किया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने लिए ओर अधिक गांवों में इंडोर जिम व खेल नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए सरकार वचनबद्व है। प्रदेश में सभी फसलों के न्यूनतम सर्मथर्न मूल्य पर खरीदा जा रहा है पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों की फसल खराब होने पर 15 हजार 645 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर और 88 डार्क जोन ब्लोकों में भूजल के स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
इसी प्रकार अटल भूजल योजना के तहत 13 जिलों के 36 ब्लोकों में जल संरक्षण पर काम चल रहा है। मिकाडा द्वारा 1100 जलमार्गों को जीर्णोद्वार का कार्य शुरू किया गया है। 1185 एकड़ क्षेत्र में 244 नए जल निकाय की पहचान की है और इसी वर्ष, वर्षा जल और अतिरिक्त नहरी जल के भण्डारण के लिए 100 नए जल निकाय बनाने की योजना है ताकि सूखे के दौरान पानी की कमी न रहे। साथ ही बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी को मजबूत करने के लिए 550 करोड़ रूपए की नई योजनाओं पर कार्य चल रहा है।
श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, कामकाजी महिला आवास, क्रेच नीति, महिला हैल्पलाईन-181, हरियाणा कन्या कोष, सुकन्या समृद्धि योजना, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा को रोकने आदि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और जिसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं। राज्य में लिंग अनुपात की दर को और बढ़ाने के लिए राज्यस्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है। उन्होने कहा कि आंगनवाडी कर्मियों के लिए मानदेय के साथ साथ आंगनवाडी कर्मियों की सेवानिवृति की पर 2 लाख और सहायक को 1 लाख रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिला है। सरकार ने प्रदेश में 10 नए औद्योगिक माडल टाउनशिप स्थापित करने का लक्ष्य रखा है और औद्योगिक माडल टाउनशिप खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू होने जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों के लिए 450 बसें मंजूर की हैं। हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा बनाया जा चुका है, जिससे राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होगें।
उन्होंने कहा की आज इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके।यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग-हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
इससे पहले एसीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी बॉयज और गर्ल्स , स्काउट एंड गाईड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और मुख्यअतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 8 के बच्चों ने आपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। देशभक्ति कर जोश देखते ही बन रहा था। 25 से 75 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं ने मधु शर्मा की अगुवाई में देशभक्ति पर शानदार अंतिम प्रस्तुति देकर दिखाया कि देशभक्ति का जज्बा बच्चों और युवाओं में ही नही बल्कि उनकी दादी और नानियों में भी है।
इस अवसर पर श्रीमती श्रुति चौधरी ने मंच पर उपस्थित स्वतंत्रता सैनानियों के आत्रितों, युद्व में वीर गति को प्राप्त सेना के अधिकारियों व सैनिकों की पत्नियों को उनके पास जाकर शाल देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सैनानी आश्रितों में सेक्टर 8 निवासी श्री देशराज प्रदेशी के पुत्र जोगिंद्र पाल, कंडाईवाला के साधुराम के पुत्र वीरेंद्र पाल व सुशील कुमार, सैक्टर 2 निवासी सूरज देव जोशी के पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह जोशी, सैक्टर 4 के ओमप्रकाश गांधी के पुत्र राकेश गांधी शामिल हैं। इसी प्रकार युद्व में वीरगति प्राप्त सैनिकों की पत्नियों में हरिपुर के सिपाही रामेश्वर की पत्नि स्वणों देवी, नग्गल के सुबेदार बुध सिंह की पत्नि रामप्यारी, बरवाला के हवलदार राजपाल सिंह की पत्नि श्रीमती संतोष देवी, सैक्टर 20 के शहीद मेजर अनुज राजपुत के पिता कुनवंत सिंह और माता उषा रोहिल्ला, सैक्टर 4 के विजयपाल सिंह की पत्नि विद्या देवी, रणवीर सिंह की पत्नि जिलापति तथा रमेश कुमार की पत्नि श्रीमती निर्देश देवी शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने परेड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सीनीयर विंग में एनसीसी सीनीयर विंग और एनसीसी सीनीयर विंग (लडकियों )की टुकडियों ने प्रथम स्थान, एनसीसी सीनीयर विंग(लडके) की टुकडी ने दूसरा और हरियाणा पुलिस पंचकूला की टुकडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जुनियर विंग में एनसीसी जुनियर विंग (लडकियों) की टुकडी ने प्रथम स्थान, एनसीसी जुनियर विंग (लडके) की टुकडी ने दूसरा स्थान और गाईड प्लाटून, भारत स्काउट एंड गाईडस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली सभी टीमों को भी सम्मानित किया। साथ ही उन्होने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, विद्यार्थियों, समाज सेवकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया , उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, रनजीता मेहता, श्याम लाल बंसल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।