IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार से जिले में किए पोलियो अभियान के तहत अब तक 25733 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है।

For Detailed News-

पंचकूला 3 नवम्बर- स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार से जिले में किए पोलियो अभियान के तहत अब तक 25733 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कोविड.19 संक्रमण के बढने के जोखिम को देखते हुए पोलियो अभियान केवल जिले में पड़ने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्टरियों, कन्सट्रक्शन साईटस स्टोन क्रेशर, माईनिंग एरिया, नो.मेड साईटस, झुग्गी.झोपडियां व अर्बन स्लम क्षेत्र इत्यादि में ही चलाया गया। क्योंकि ऐसी जगह पर ही माईग्रेटिड पोपुलेशन होती है। जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है और सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमों ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टैन्सिंग एवं अन्य सुरक्षा नियमों का पालना करते हुए खुराक पिलाने का कार्य किया । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ.साथ सभी सबंधित विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जन्म से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की खुराक मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रह सकें ।

https://propertyliquid.com


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासन ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अबकी बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में उच्च जोखिम क्षेत्रों में रह रहे कुल 22421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलोने का लक्ष्य रखा गया जिसमें 16436 ग्रामीण 5985, शहरी के बच्चों को पोलियो की दो बुंदे पिलाई जानी थी। स्वास्थय विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 14 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसको चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा समय समय पर सुपरवाईज किया गया और यह अभियान सफल रहा । इस प्रकार उच्च अधिकरियों की देख रेख में अभियान के अंतिम दिन जिले में कुल 18757 बच्चों को पोलियो पिलाकर लक्ष्य से अधिक सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि 18757 ग्रामीण व 6976, शहरी. बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।