*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com