*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

स्वामित्व योजना के तहत जिला के 63 गांवों का किया जा चुका है ड्रोन से सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वामित्व योजना के तहत गांव ममेरांकला में ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का किया निरीक्षण


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जिला के गांव ममेराकलां में पहुंच कर लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, पंचायत अधिकारी श्रवण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विनोद ढुकिया, सचिव सोनू, ड्रोन टीम इंचार्ज प्रमोद कुमार, जसबीर सिंह मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने ग्राम सचिवालय परिसर में ग्रामीणों से बातचीत भी की और कहा कि सर्वे कार्य में ग्रामीण पूर्ण सहयोग करें।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबतक जिला के 63 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है जिसमें डबवाली के 36, सिरसा के 10, रानियां के 12 गांवों व ऐलनाबाद के पांच गांवों में सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत ब्लॉक वाइज शैड्यूल बना कर सर्वे का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाएं ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्टैप का पता होना चाहिए। इस अभियान के बारे में हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इससे लाल डोरा के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक मिलेगा।


                    उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चूना मार्किंग की जाती है। यह काम पूरा होने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन को उड़ाकर एक मैप तैयार करती है। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा तथा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल की स्थिति अनुसार कमेटी उन्हें चेक करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर आपत्ति है तो वह संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते है ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का सर्वे कराकर अभिलेख तैयार कराने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को लाल डोरे से मुक्त करते हुए उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है।