स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तभी सफल होगा जब मिलेगा संतुलित आहार- उपायुक्त
महिला बाल विकास विभाग को अन्य विभागों से समन्व्य स्थापित कर पोषण माह अभियान को सफल बनाने की करी अपील
उपायुक्त ने जिलावासियों से जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की करी अपील
पंचकूला, 17 सितंबर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का मध्य प्रदेश के धार से शुभारंभ किया।
इस मौके पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला की महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा ।
उपायुक्त ने इसके उपरांत उपस्थित अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के लिए 8वां पोषण माह 17 सिंतबर से 16 अक्तूबर तक जिले में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल होगा जब उस पर हम स्वयं गंभीर होकर कार्य करेंगे और उसके बारे में लोगों को भी जागरूक करेंगे। उन्होने निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार के बारे में जागरूक कर इसके फायदे उन्हें विस्तार से बताएं। उन्होने सभी से आपस में तालमेल कर इस अभियान के सफल आयोजन की अपील की। उन्होने कहा कि कुपोषण के निदान के लिए पोषण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। लंबे समय तक संतुलित आहार न मिलने से शरीर कुपोषण का शिकार हो जाता है। उन्होने जिलावासियों से जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की अपील की।
उन्होने सभी आंगनवाडी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा एसएएम बच्चों के पोषण, वजन एवं बच्चों की लंबाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि जिन बच्चों का वजन फास्ट फूड के कारण बढ़ गया है उनके अभिभावकों को संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया जाए ताकि बच्चों को पोस्टिक आहार देकर उनको मोटापे से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
उन्होने जिला प्रोग्राम अधिकारी आरू वशिष्ट को कहा कि वे स्वयं आंगनवाडियों सैंटरों का निरिक्षण करेंगे और उनके कार्यो का मूंल्याकंन करेंगे। जिस आंगनवाडी का कार्य सबसे अच्छा होगा उसे वे उपायुक्त कार्यालय बुलाकर सम्मानित भी करेंगे।
उपायुक्त व नगराधीश ने कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग में प्रथम आने वाली पवीना को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होने पिंजौर ब्लाक की अनिता को बेस्ट आउट आफ वेस्ट के अच्छे प्रौडेक्ट बनाने के लिए प्रथम पुरूस्कार व दलजीत को द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया व रायपुररानी की रश्मि को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने आंगनवाडी वर्करों द्वारा बेकार पडी चीजो से बच्चों के खिलौने तथा हाथ से बनाई हुई अन्य सामान का अवलोकन किया।
इस मौके पर नगराधीश जागृति, स्वास्थ्य विभाग, जिला पोषण अभियान की कोर्डिनेटर मीनू सिंह, जिला मिशन संयोजक किरण, सीडीपीओ मोनिका, रेखा, पंचायती राज विभाग व महिला बाल विकास विभाग से सुमन, अंजलि, बबीता, पिंकी, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला, मोरनी की सीडीपीओ, सुपरवाईजर्स, हैल्पर्स भी मौजूद थी।