स्वच्छता एप पर आई शिकायतों का तीन घंटे में होगा निदान : उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लांच की गई स्वच्छता एप पर आई शिकायत का तीन घंटे भीतर समाधान किया जाएगा। कोई भी आमजन कूड़ा-करकट या कहीं पर स्वच्छता को लेकर अव्यवस्था दिखाई देती है, तो उसका फोटो इस एप पर डालें, ताकि उसका तुरंत समाधान करवाया जा सके।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिला को स्वच्छता में बेहतर बनाने की दिशा में काम करें और स्वच्छता को लेकर जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एप का उद्ïेश्य जिला को साफ व सुंदर बनाना व आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। शहर के सभी नागरिक स्वच्छता एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद वे शहर के किसी भी जगह पर लगे कूड़े के ढेर की फोटो खींचकर अपलोड करते हैं तो तुरंत प्रभाव से उस जगह से कूड़ा उठवा कर वहां की सफाई का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को साफ सुथरा बनाने में लोग भी अपना योगदान दे। नगर परिषद द्वारा दो टीमें गठित की गई है जिसके नोडल अधिकारी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राज कुमार को नियुक्त किया गया है जिनकी देखरेख में शहर में लगे कूड़े के ढेर की फोटो को अपलोड करने के 3 घंटे के अंदर उस जगह से कूड़ा उठाकर सफाई की जा रही है। सफाई की गई जगह की फोटो अपलोड करनी होती है, उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी शहर वासी अपने फोन में एप को अपलोड कर शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस एप को अपने मोबाईल में प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करें और शहर व गांव में किसी भी स्थान पर गंदगी दिखाई दें तो इस एप पर उस जगह के फोटो व क्षेत्र का नाम इंस्टाल करें ताकि समय पर गांव व संबंधित क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके और सभी लोगों के स्वास्थ्य को इससे लाभ मिल सके।