*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

*स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण फेज-2 के तहत दिया प्रशिक्षण*

*प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखना* 

पंचकूला, 7 नवंबर 

For Detailed

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह के मार्गदर्शन में 05.11.2024 से 07.11.2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड मोरनी, पिंजौर, बरवाला व रायपुररानी के सभी सरपंच, ग्राम सचिव, जूनियर इंजीनियर, मनरेगा कर्मचारी, स्वछताग्राही व अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह ने बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखना, गांव में किसी भी स्थान पर गन्दा पानी न खड़ा हो व लोगों को स्वछता के प्रति जानकारी देना । सभी लोगों की इस अभियान में साथ लेकर चलना अति आवश्यक है । इस दौरान प्रशिक्षण देने के लिए एचआईआरडी नीलोखेड़ी से डॉ. नारायण दत्त, दिनेश कुमार स्कीम इंचार्ज, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अनिकेत आदि मौजूद रहे।प्रशिक्षण शिवर में प्रतिभागियों को ग्रामीण स्वच्छता के अंतर्गत विभिन्न घटकों जैसे ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन के तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

https://propertyliquid.com