*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 अगस्त तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत अभियान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 8 अगस्त।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज किया गया है।

For Detailed News

            उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक साथ आज से 15 अगस्त तक इस साप्ताहिक अभियान के तहत सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिरसा जिला में इस अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के संबंध में उपायों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला में सप्ताह भर शहरों व गांवों में प्रदर्शनियां व विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और इनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता बारे जागरुक किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। गांवों में ग्राम सचिव व सरपंचों द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/



गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत साप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 8 अगस्त से 15 अगस्त तक सप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल के माध्यम से सरपंचों से गंदगी मुक्त भारत अभियान के बारे में चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 9 अगस्त को गांव के मुखिया व सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सभी पंचायतों में श्रमदान के जरिए सरकारी भवनों की सफाई व सफेदी-रंगरोगन किया जाएगा, 11 अगस्त को स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए गांवों में उचित स्थानों पर दीवारों पर चित्रकारी की जाएगी, 12 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान व पौधारोपण, 13 अगस्त को गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर स्कूली स्तर पर कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता, 14 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई होगी तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आम सभा में खुले में शौच मुक्त गांव की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान के दौरान कोरोना संकट को देखते हुए कोविड-19 के तहत जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।