स्पोर्टस कोटे से ग्रुप डी में लगे कर्मचारी खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 तक कर सकते हैं अप्लाई
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हाल ही में स्पोर्टस कोटे से ग्रुप-डी में लगे कर्मचारी अपना खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 नवंबर तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रुप-डी में खेल कोटे से 1518 पद पर भर्ती की गई थी जिनमें से सिरसा जिला के 117 कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी कर्मचारी ने खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र बनवा रखा है तो वे पूर्ण दस्तोवज सहित शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला एवं खेल अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों ताकि सूचना समय रहते सरकार को भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि कर्मचारी किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।