*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।

पंचकूला, 1 अगस्त-

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है। 

एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि बरवाला पुलिस थाना के तहत दस वर्षीय अजय पिछले डेढ वर्ष से गुम था। क्राईम ब्रांच की टीम ने इसके लिए डीएमआरसी चिन्ड्रन होम 30 हजारी नई दिल्ली से संपर्क किया और पता चला कि वहां हरियाणा के एक लड़का मौजूद है। इस लड़के संपर्क करके 17 जुलाई को काउंसलिंग की गई और इसके बाद लड़के के पिता विनोद व माता सविता से संपर्क करके इस गुमशुदा बच्चे को 26 जुलाई को माता-पिता के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिमी चंपारन बिहार के गुमशुदा लड़के रामबाबू उर्फ मिंटू को भी उसके माता-पिता से मिलवाया गया है। यह लड़का 2004 में जालंधर पंजाब मे काम करते समय गुम हो गया था और उसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मिलने पर आवश्यक जांच-पड़ताल व कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गुमशुदा को उसके माता-पिता से मिलवाया गया।  

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply