सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक
सिरसा, 20 दिसंबर।
स्वच्छता ही सेवा के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्डआऊट रीच ब्यूरो हिसार ने जिला के गांव पाना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मांगेआना के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने कहा कि आज स्वच्छता हमारे लिए आवश्यक है क्योंकि यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य ठीक होगा तथा हम तंदरुस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया है, जो पैसा बीमारियों पर लगता है वो पैसे हम अन्य योजनाओं में लगाया जा सकता है।
स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य संयोजक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि आज जो बीमारियों फैल रही है उसका मुख्य कारण प्लास्टिक का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि वे संकल्प लें कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलने देंगे। इसके साथ-साथ दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान का भी यही उद्ïेश्य है कि देश का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और अभियान की सफलता में अपना सहयोग करे। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए स्वयं के साथ दूसरों को भी अपने व आस पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाना के प्रधानाचार्य पलविंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ से रुस सिंह ने पानी बचाओ, प्लास्टिक बेन व स्वच्छता के विस्तार की जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार सुरेंद्र कुमार मित्तल ने बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गीत एवं नाटक मंडली ने नाटक व गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए एवं श्रमदान किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!