जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

सीबीएसई परीक्षाओं के चलते ऐलनाबाद व रानियां में परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू

-एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने आदेश किए जारी


ऐलनाबाद/रानियां, 12 मई।

For Detailed News


केंद्रीय शिक्षा बोर्ड दिल्ली की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के मद्देनजर ऐलनाबाद व रानियां में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की है। इस संबंध में एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के तहत सीबीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं(नियमित/रि-अपियर/मुक्त विद्यालय) के लिए ऐलनाबाद उपमंडल में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर 15 जून, 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी।


एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने बताया कि परीक्षाओं को नकल रहित एवं सुचारू रूप से करवाने के मद्ïदेनजर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। यह आदेश परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस पर लागू नहीं होंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद उपमंडल में सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद, सीआरडीएवी पब्लिक स्कूल डबवाली रोड़ नजदीक उधम सिंह चौक ऐलनाबाद तथा वीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक टाऊन पार्क रानियां व सेठ रामजी दास डीएवी सैंट्रनरी पब्लिक स्कूल रानियां में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/