*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सीएम मनोहर लाल द्वितीय पंचकूला पुस्तक मेले का करेंगे उद्घाटन

यवनिका टाउन पार्क सेक्टर 5 में हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी समेत भारतीय भाषाओं की किताबों को होगा संगम

सौ से अधिक प्रकाशकों की कृतियां हो रही प्रदर्शित, 15 से 22 जनवरी तक चलेगा पुस्तक मेला

For Detailed

पंचकूला जनवरी 14: ऊर्जा विभाग हरियाणा की पहल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों को साकार करते हुए ” ज्ञान की रोशनी से रोशन होते हरियाणा” अभियान के तहत इस बार फिर यवनिका टाउन पार्क सेक्टर 5 में सभी भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ किताबों के माध्यम से “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” की अवधारणा साकार हो रही है।

बिजली वितरण एवं उत्पादन कंपनियों के अध्यक्ष श्री पीके दास की प्रस्तावना पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह के मार्गदर्शन में एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश, एवं एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन के सानिध्य में एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के संयोजन में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार के समन्वय में आयोजित यह मेला समकालीन प्रश्नों के समाधान में ज्ञान के मंदिर से ही निकलेगा मार्ग के विमर्श का बनेगा मंच। डीसी सुशील सारवान और डीसीपी सुमेर प्रताप ने दूसरे पुस्तक मेले में नागरिक हिस्सेदारी के लिए अपील की है।

पंचकूला पुस्तक मेला, “हरियाणा एक हरियाणवी एक” नारे की ध्वनि के तहत हरियाणा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नायकों को समर्पित है। पुस्तक मेले में विशेष रूप से साहित्य में राम को रेखांकित करते हुए राम मंडप आकर्षण का केंद्र होगा।

नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी नई दिल्ली , प्रकाशन विभाग, एनसीईआरटी भारत सरकार, के साथ साथ चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, गीता प्रेस, सुरुचि प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन समूह, वाणी प्रकाशन समूह, प्रकाशन संस्थान,हिंद युग्म, सामायिक प्रकाशन, एकलव्य प्रकाशन, रेक्ता फाउंडेशन समेत रविवार को ही किताब सजाने में जुटे हुए हैं।

ईबुक्स किताबों का होगा विशेष स्टाल

अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड रीडर ईबुक्स पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। मेला परिसर में ऑडियो विजुअल माध्यम से नई पीढ़ी के पाठक ज्ञान गंगा में डुबकी लगा सकेंगे।

मेले का मंच बनेगा विमर्श का केंद्र

एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में प्रतिदिन स्कूल एजुकेशन के माध्यम से छात्रों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिसने उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से 16 जनवरी को सुबह दस बजे से दो बजे तक महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आसमान छूती बेटिया म्हारी लाडो, 17 जनवरी को परिवहन विभाग के सहयोग से आओ सड़क सुरक्षा का नायक बने, 18 जनवरी को साइबर युग में किताबें व ईबुक्स 19 जनवरी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से कृषि पत्रकारिता 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशा मुक्त समाज सशक्त राष्ट्र 21 जनवरी को प्रदूषण नियंत्रण में मीडिया की भूमिका 22 जनवरी वन विभाग के सहयोग से वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत पर्यावरण पत्रकारिता पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

तीन लाइब्रेरी का होगा उद्घाटन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ.साकेत कुमार ने बताया कि मेले के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के ग्रामीण अंचल में बनाए जा रहे सरदार पटेल
पुस्तकालय श्रृंखला के तहत तीन नवनिर्मित जिसमें करनाल के समानाबाहू, कुरुक्षेत्र के मोहड़ी व यमुनानगर जिले के धोलरा गांव में सीएम मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

यह गतिविधियां रहेगी आकर्षण का केंद्र

उद्घाटन अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा स्टोरी टेलिंग और कैलीग्राफी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग और कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला शिविर, 17 जनवरी को ट्राइसिटी के लेखक के माध्यम से कविता की संगत, 20 जनवरी को हरियाणा के प्रख्यात लोक गायक महावीर गुड्डू, 21 देश के प्रख्यात लोक गायक श्री प्रहलाद तिपानिया द्वारा कबीर के भजनों की संगीतात्मक प्रस्तुति के साथ हरियाणा की प्रसिद्ध सांस्कृतिक समूहों द्वारा लोक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।

इन विभागों की संयुक्त पहल पर आयोजित हो रहा मेला

ऊर्जा विभाग ,पुलिस विभाग, एचएसवीपी, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं संस्कृति कार्य विभाग, जिला प्रशासन पंचकूला, नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल पर आयोजित दूसरा पंचकूला पुस्तक मेला ट्राईसिटी का बनेगा आकर्षण का केंद्र।

https://propertyliquid.com