IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सीएम घोषणा कार्यों में लाई जाए तेजी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-निर्माण कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान, आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले प्रोजैक्ट का लाभ


सिरसा 2 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में चले विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, प्रोजेक्ट का लाभ आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले।


उपायुक्त शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर) विभाग से संबंधी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा।


उन्होंने कहा कि जिला में लोक निर्माण विभाग से संबंधी सीएम घोषणा व अन्य विकास कार्य चल रहे हैं, उन पर तेजी से कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं सीएम घोषणा कार्र्याें की समीक्षा करते हैं, इसलिए इन पर गंभीरता से कार्य हो। अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और समयावधि में विकास कार्यां को पूरा करें। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से जिला में विभाग से संबंधित पूरे हो चुके व चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।


उपायुक्त को अधिकारियों ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग से संबंधित 25 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही भंभूर माइनर को आरसीसी पाइप से कवर करने, खारेकां से ओटू तक 19 किलोमीटर घग्घर बांध रोड्र, रानियां में कॉलेज, सीएचसी आदि सीएम घोषणा कार्यों पर काम चल रहा है। इनमें से बहुत से कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों, यह सरकार का प्राथमिक ध्येय है। इसलिए जिन कार्यों के अप्रूवल या अन्य प्रकार से कोई दिक्कत आ रही है, तो उस बारे अवगत करवाएं, वे स्वयं इस संबंध में पत्राचार करेंगे, ताकि विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी कमलदीप राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/