सीईटी को हरियाणा ने बनाया पर्व- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
पंचकूला स्थित पंचकमल में मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
पंचकूला़, 27 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सीईटी को संपन करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के रूप में कार्य किया है। इसलिए यह आयोजन पर्व का रूप बन गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला स्थित पंचकमल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं (ऐसे व्यक्तित्व जिन्होने समाज और देश के लिए अच्छा काम किया है) और स्ंस्कृति आदि के संबंध में देशवासियों को अवगत करवाते हैं। इससे देश को प्ररेणा मिलती है। मन की बात का कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है।
सीईटी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं कि जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न आए और वे खुशनुमा माहौल में परीक्षा दें। उन्होने कहा कि चाहे प्रशासनिक अधिकारी हों, पुलिस या रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हों सभी ने एक टीम के रूप में काम किया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिभावकों और अन्य लोगों ने भी कई स्थानों पर छबीलें लगाई। इस बार सीईटी को हरियाणा ने एक पर्व बना दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, भाजपा के जिलाअध्यक्ष अजय मितल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, बूथ अध्यक्ष नीरू मदन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।