सीईटी-2025
पंचकूला जिला से 46 बसें अभ्यर्थियों को लेकर यमुनानगर गईं
करनाल और कैथल के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहंुची
पंचकूला, 27 जुलाई एसचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी के दूसरे दिन रविवार को पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को 46 बसों के माध्यम से यमुनानगर भेजा गया। करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहुंची।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला के 6 स्थानों ( कालका, पिंजौर, मोरनी, पंचकूला, बरवाला, रायपुररानी) से पहली शिफट के लिए 25 और दूसरी शिफट के लिए 21 बसें पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को यमुनानगर लेकर र्गईं।
उन्होने बताया कि पंचकूला जिला में परीक्षा देने के लिए रविवार को करनाल और कैथल के परीक्षार्थियों को पहली शिफट में करनाल से 80 और कैथल से 45 बसंे तथा दूसरी शिफट में करनाल से 81 और कैथल जिले से 50 बसें लेकर आईं।
दोनों शिफटों के दौरान अभ्यर्थियों को फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्रो तक पंहुचाने और वापस बस अड्डा लाने की व्यवस्था की गई है।