गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

*सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में लगाया गया कैंप*

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षता कैंप लगाया गया।

call 9914976044

 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्या कार्यकर्म के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टरशरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है । 

 जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रा में 0-18 साल के बच्चो की जांच करते है । आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चैकअप के लिए टीम जातीं हैं। जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी व 420 स्कूल है।  अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक 187 स्कूल और आंगनबाड़ीयों के बच्चों की स्क्रीनिंग कर दी गई है, जिसमे स्कूलों में 21731 व आंगनबाड़ीयों में 20779 बच्चों की टीमो द्वारा जांच की गयी । इनमे से कुल 15652 बच्चे अलग अलग बीमारियों से ग्रसित पाए गए । 6681 बच्चे कंफम्र्ड निकले और 6597 बच्चे ठीक हो गए, जिसमें से 44 बच्चो की तृतीयक देखभाल पर सर्जरी करवाई गयी, जिसके अंतर्गत 38 बच्चे डिसेबल कैंप में आये ।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य आधिकारी वर्षा आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, अराधना ओडियोलोजिस्ट, कौश्यल्या  अर्ली  इन्तेरवेनिस्ट कम स्पेशल एजुकेटर, सनी प्लास्टर टकनीशियन,  क्योर इंडिया से राधिका व रीटा के साथ-साथ बच्चे व अभिभावक भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com