*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सिरसा- सांसद सुनीता दुग्गल ने नवाया शीश

-सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा दशमी पातशाही में नवाया शीश।

-‘राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर दिया संदेश

-किया आह्वान, गुरुओं की शिक्षा को जीवन में उतारना जरूरी।

-दशमी पातशाही गुरु गोबिंद सिंह का व्यक्तित्व, दर्शन अनुकरणीय

– सांसद दुग्गल।-नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पैदल मार्च के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंची सांसद

-सेवकों ने सिरोपा भेंट कर किया सांसद दुग्गल का अभिनंदन।

सिरसा- सांसद सुनीता दुग्गल ने नवाया शीश

सिरसा-  सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री दशमी पातशाही में आज शीश नवाया और अरदास की। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने भाग लिया। उन्होंने संगतों को संबोधित किया और गुरु महाराज की जयंती की शुभकामनाएं दीं। सांसद दुग्गल ने स्वयं शब्द गायन कर उपस्थित संगतों को गुरुओं की शिक्षा जीवन में उतारने का आह्वान किया।सिरसा में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा के जन जागरण अभियान की शुरुआत करने और पैदल मार्च निकालने के बाद सांसद दुग्गल ने गुरुद्वारा दशमी पातशाही पहुंची।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गुरुवाणी पाठ का श्रवण किया। स्वयं सांसद सुनीता दुग्गल ने ‘ राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर आध्यत्मिकता के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए समर्पित भक्ति के महत्व पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने अपनी वाणी और संदेशों के जरिये जीवन का सार समझाया। उसे आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने संगतों को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बधाई दी। सांसद ने आह्वान किया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान, त्याग, तपस्या के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण कर हम बहुत कुछ पा सकते हैं।गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने सांसद सुनीता दुग्गल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।इस मौके पर पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, निजी सचिव मुकेश कुमार , मुनीश जांगड़ा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!