*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सिरसा खंड के 29 गांवों में लगेंगे 40 रिचार्ज बोरवेल

सिरसा, 4 जुलाई।

किसान मेरा पानी-मेरी विरासत पोर्टल पर करें आवेदन, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा लाभ

For Detailed News-


उप कृषि निदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिला के सिरसा खंड के 29 गांवों में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 40 रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान मेरा पानी, मेरी विरासत पोर्टल पर रिचार्ज बोरवेल के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्हेंने बताया कि उक्त गांवों में लगाए जाने वाले प्रत्येक बोरवेल पर 1.50 लाख का खर्च आएगा, जोकि सरकार की तरफ से वहन किया जएगा। किसान को 10 हजार रुपये की राशि सरकार को अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों में रिचार्ज बोरवेल के लिए इच्छुक किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर जाकर रिचार्ज शाफ्ट के लिए आवेदन करें, के ऑप्शन को चुनकर निर्माण के प्रकार में सरकारी सहायता द्वारा विकल्प को चुनकर आवेदन करें। उन्होंने बताया कि रिचार्ज ढांचों का निमार्ण पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। किसान को प्रत्येक बोरवेल पर 10000/-रू0 की राशि सरकार को अदा करनी होगी इसके उपरान्त जिसकी मुरम्मत व रख रखाव का जिम्मा सरकार का होगा। रिचार्ज बोर का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा।

इन गांवों में लगेंगे 40 रिचार्ज बोरवेल :


गांव सिंकन्दपुर, बाजेकां, मोरीवाला, शाहपुर बेगू, वेदवाला, दड़बी, अलीपुर टीटू खेड़ा, मंगाला, हांडीखेड़ा, भंभूर, कंवरपुरा, खैरपुर, कंगनपुर, केलनीया, सिरसा, रसुलपुर, कासनखेड़ा, संघर साधा, रामनगरीया, रंगड़ीखेड़ा, शहीदांवाली, सलारपुर, नटार, अलानपुर नानकपुर, कसंूम्बी, फुलकां, नानकपुर, खाजा खेड़ा तथा शमशाबाद पटटी

Watch This Video Till End….