State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का रिबन काटकर किया शुभारंभ

श्रीमती श्रुति चैधरी ने कार्यशाला में पहुचंकर मूर्तिकार व चित्रकारों की करी हौसलाफजाई

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का सैक्टर-26 यूएचबीवीएन के ट्रेनिंग सैंटर पर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने मूर्तियों व चित्रकारी का अवलोकन किया और मूर्तिकार  व चित्रकारी करने वाले कलाकारों की हौसलाफजाई की।

उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन जनभागीदारी से जल संचय कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल शिरकत करेंगे।

श्रीमती श्रुति चैधरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उत्कृठ कलाकारों द्वारा बनाई गई 16 बेहतरीन मूर्तियां व 22 बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनता की भागेदारी के बिना सफल नही हो सकता। उन्होने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा पहुचंकर जनभागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा, आर्ट एंड कल्चर के मूर्तिकला अधिकारी ह्दय कौशल, कल्चरल आफिसर रेणू हुड्डा भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com