Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सायरन बजते ही सभी ने घरों की लाइट की बंद

पंचकूला 7 मई।


देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत पंचकूला जिले में भी 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट में जिला वासियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करके सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है।


जिले में जैसे ही 7:50 पर सायरन बजना शुरू हुए लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दी। इसके अलावा सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों ने भी अपने वाहन साइड में लगाकर लाइट बंद की।

https://propertyliquid.com