*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का दौरा किया*

For Detailed

पंचकूला, 8 मई –अंबाला लोक सभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने पंचकूला हल्के के बूथ नंबर 11 से 15 जैनेंद्रा गुरुकुल और 127 से 129 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर 

जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने कहा कि हिट वेव के मध्य नजर वोटरों एवम चुनावी टीमों के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि का उचित प्रबंध किया जाय। पंचकूला एवम कालका विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं एवम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार  उनके मोबाइल नंबर 9588577821 पर संपर्क कर चुनाव संबंधी समस्या बारे अवगत करवा सकते हैं।  

 इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त पंचकूला डा. यश गर्ग, ए आर ओ एवम एसडीएम  पंचकूला गौरव चौहान, ए आर ओ  एवम एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com