*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सही वक्त पर लिया गया निर्णय परिवर्तन व विकास में सहायक सिद्ध होता है : अनिल मलिक

For Detailed

सिरसा,15 अक्टूबर। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। माता-पिता की प्रतिभागीता से बच्चों के मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक विकास पर  कार्य किया जा सकता है, जो सुखद अनुभव देने वाला होगा।वे शनिवार को जीडी गोयंका स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे।राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि हम जिस समाज में रह रहे हैं वह सामाजिक संबंधों की खूबसूरत दुनिया है, जो पारस्परिक संबंधों से जुड़ी है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम बच्चों को जरूरी समझ प्रदान करके उन्हें तैयार करके उनकी भविष्य की योजनाओं में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उचित व्यवहार, भावनात्मक लगाव, सही मार्गदर्शन से उनके सपनों को लक्ष्य में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल्पना को हकीकत में बदला जा सकता है, पहले सच्चाई से रूबरू होना होगा और सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए निरंतरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि सही वक्त पर लिया गया निर्णय परिवर्तन व विकास में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी हिसार कमलेश चाहर, स्कूल प्रशासक रजत मेहता, आजीवन सदस्य व समाजसेवी राम प्रकाश शर्मा के साथ अन्य प्रबुद्ध लोगों की भी रही l

tps://propertyliquid.com/