सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, महेशपुर, सेक्टर 21 में 1 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा समाधान शिविर
श्रम संबंधी मामलों की शिकायतों की, करी जाएगी सुनवाई
पंचकूला, 29 सितंबर- श्रम विभाग द्वारा 2 अक्तूबर तक श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 1 अक्तूबर को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, महेशपुर, सेक्टर 21, पंचकुला में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी-सह -सहायक श्रमायुक्त श्रीमती अंजना गोयल ने बताया कि यह समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगा। इस समाधान शिविर में श्रमिकों के वेतन, मजदूरी एवं अन्य श्रम संबंधी मामलों की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभाग के बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने सभी श्रमिकों, उद्योग प्रबंधकों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में अवश्य आए।