*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

सरल केंद्र सिरसा में बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश

– उपायुक्त ने किया सरल केंद्र का निरीक्षण, कोविड नियमों की कड़ाई से पालना के दिए निर्देश


सिरसा, 22 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क अवश्य लगाएं और सेवाओं का लाभ लेने के लिए आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने तथा कोविड उचित व्यवहार की पालना करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में प्रतिदिन कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर आने वाले लोगों को उनका वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके अलावा आमजन को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, सरल केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए नियमों की दृढता से पालना करें तथा कोरोना रोधी दवा की दोनों डोज लगवाएं ताकि संक्रमण पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।