Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर ही विकसित भारत का सपना किया जा सकता है साकार-श्रीमती लतिका शर्मा

खंड रायपुररानी के गांव टोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत

श्रीमती शर्मा ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे।

श्रीमती शर्मा आज खंड रायपुररानी के गांव टोडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर सरपंच जसमीत कौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।  

श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको  स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की  सम्पूर्ण जनसंख्या  की  2  साल  में  कम  से  कम  एक  बार  सम्पूर्ण  स्वास्थ्य  जांच करना है। उन्होंने कहा कि निरोगी  हरियाणा  योजना  में  प्रदेश  के  32  लाख  से  अधिक  गरीबों  के  1 करोड़ 72 लाख मुफ्त टैस्ट किये गये हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 82 हजार  वृद्धों,  14  हजार  दिव्यांगों  को  घर  बैठे  पेंशन  दी  जा  चुकी  है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन  भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है। अब इसे जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डाॅ. संजय शर्मा, बीडीपीओ परमनंदन, बीईओ सुमन चैधरी, स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश नारा, मंडलाध्यक्ष मदन धीमान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मपाल राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरपाल राणा, कुलदीप सिंह, हरीपुर के सरपंच सुनील राणा, जासपुर के सरपंच मनदीप, सरपंच प्रतिनिधि मौली आशु, सरपंच प्रतिनिधि नटवाल मदन राणा,  जिला परिषद मैंबर बहादुर राणा (ककराली), चेयरमैन ब्लाॅक समिति रायपुररानी के सतबीर सिंह (बागवाली), समाजसेवी बलकार सिंह, रायसिंह, कृष्ण सैनी, पप्पू शर्मा, साहिब सिंह, राजेश व महिंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com