55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

समाधान शिविर में आई 10 शिकायतें अधिकारियों को दिए गए समाधान करने के निर्देश

महानिदेशक खेल विभाग ने महिला हाॅकी चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को ट्राॅफी देकर व मैडल पहनाकर हौसला अफजाई की

एथलेटिक, बैडमिंटन के विजेता खिलाडियों को भी मैडल पहनाकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त- खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आज खेल विभाग के महानिदेशक व अंबाला रेंज के आयुक्त श्री संजीव वर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है।  

श्री संजीव वर्मा ने कहा कि आज हरियाणा ने खेलों में मैडल जीतकर विश्व में अपना लौहा मनवाया है। भारत की आबादी का लगभग 2 प्रतिशत वाला हरियाणा के खिलाड़ियों का  60 प्रतिशत से ज्यादा मैडल पर कब्जा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरी दुनिया में खेलों के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन पॉलिसी के तहत पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का काम राज्य सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह युवाओं के सपनों को उड़ान देने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर पहचान मिलती है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का माध्यम है।

खेल महानिदेशक श्री वर्मा ने महिलाओं की हाॅकी प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को ट्राॅफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कुरुक्षेत्र के खिलाडियों के द्वितीय स्थान और हिसार की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पुरूष व महिला बैडमिंटन में रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, गुरुग्राम ने द्वितीय व अंबाला की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक में भिवानी की लडकियों ने प्रथम, जींद के खिलाडियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल में हिसार के लडकों ने प्रथम व भिवानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने मैडल व मोमेंटो देकर हौंसला अफजाई की।

इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी मलिक, उप निदेशक मनजीत सिंह, सुधा बसीन, जिला खेल अधिकारी नील कमल, कोच विक्रम सिंह, मनोज कुंडू, सुनीता कुमारी ने खेल के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।

https://propertyliquid.com