समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सशक्त सिपाही बनकर कार्य करें युवा – अमनीत पी कुमार
पंचकूला, 28 नवम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अमनीत पी कुमार ने म्हारी लाडो कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20, पंचकूला में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिल्ला ने बताया कि आकाशवाणी के तहत ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित म्हारी लाडो के तहत विशेषज्ञों से वार्ता प्रसारित हुई। समस्त वार्ता मुख्य अतिथि के समक्ष सभी बच्चों को सुनाई गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न विषयों के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। सभी बच्चों ने कार्यक्रम को धैर्य पूर्वक सुना और कार्यक्रम प्रसारण के पक्ष अपनी जिज्ञासाएं आए हुए अधिकारियों के समक्ष व्यक्त की।
कार्यक्रम में श्रीमती किरण भाटिया जिला सयोंजक के साथ अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। म्हारी लाडो कार्यक्रम प्रसारण के उपरांत माननीय आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बालिका शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या नारी सशक्तिकरण जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों से बात की।
हरियाणा की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया और बच्चों से कहा कि युवा वर्ग समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सशक्त सिपाही बनकर कार्य करें । ताकि हमारे समाज से इस कुरीति का उन्मूलन हो सके । विद्यालय से छात्र शिवांगी पांडे, देवकी, पूजा,कार्तिक, वरदान आदि अनेक छात्रों ने अपनी बात रखी। बालिका शिक्षा विषय पर कविता पाठ भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने विभाग की तरफ से इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। विद्यालय प्राचार्य की ओर से मुख्य अतिथि को आदर प्रतीक के रूप में एक पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह कुरीति के उन्मूलन के लिए सभी ने शपथ ली।