Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सब्जी मंडियों में अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए अस्थाई मंडिय़ों की व्यवस्था करें संबंधित अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सब्जी मंडियों में सुबह के समय रेहड़ी / फड़ी वाले सब्जी फल खरीदने व बेचने के लिए आते हैं जिस कारण मंडियों में अधिक भीड़ होती है। इससे कोरोना संक्रमण फैलाव की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम तथा मार्केट कमेटी सचिव मंडी प्रधान व व्यापारियों की सहमति से आवश्यकता अनुसार अस्थाई मंडी की व्यवस्था करें। इसके अलावा सब्जी मंडी व अस्थाई मंडियां सुबह पांच बजे से 11 बजे तक थोक / खुदरा, व्यापारी / फड़ी वालों के लिए खुली रहेगी। इस दौरान मंडियों में खुदरा बिक्री तथा मासाखोरों के बैठने व फल-सब्जी बेचने पर पाबंदी रहेगी। स्थाई व अस्थाई मंडियों में मार्केट फीस के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि सभी आढ़ती, मजदूर व कर्मचारी मास्क व दस्तानों का प्रयोग करें और बिना मास्क के मंडी में प्रवेश न करने दें। साप्ताहिक अवकाश के दिन सब्जी मंडी व अस्थाई सब्जी मंडियों को सैनिटाइज करवाना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ मार्केट कमेटी की तरफ से रेहड़ी वालों को पहचान पत्र दिया जाए और शहर व सैक्टरों के अलग-अलग क्षेत्रों में जाने के लिए रूट तैयार किया जाए ताकि नागरिकों को फल व सब्जी आसानी से मिल सके।

https://propertyliquid.com


           उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम व मार्केट कमेटी सचिव यह भी सुनिश्चित करें कि फल व सब्जी बेचने वाले रेहड़ी वाले मास्क का प्रयोग करते हुए हाथों में दस्ताने जरूर पहनें, यदि कोई रेहड़ी वाला नियमों की पालना न करें तो उसका अनुमति पत्र तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व मार्केट कमेटी सचिव फल व सब्जी के निर्धारित रेटों पर निरंतर निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यापारी, मासाखोर या रेहड़ी वाला आमजन से अधिक वसूली न कर सके। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर और अधिक सतर्कता व सावधानी बरतें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें और मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें। कोरोना से बचाव की मुहिम में नागरिक जिला प्रशासन का सहयोग करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।