उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को होगा राहगिरी कार्यक्रम

सिरसा, 21 जनवरी।


वैश्विक महामारी के चलते कई दिनों के बाद जिला में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राहगिरी का थीम सड़क सुरक्षा पर रहेगा। राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को टाऊन पार्क में किया जाएगा। राहगिरी के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ नशा व अन्य बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खुशहाली जिंदगी जीने का संदेश दिया जाएगा।

For Detailed News-


यह जानकारी एसडीएम जयवीर यादव ने वीरवार को सड़क सुरक्षा माह के उलक्ष्य में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में आरटीए डीएसपी संजय बिश्नोई, आरटीओ हीरा सिंह, डीईओ संत कुमार सहित संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कई दिनों बाद जिला में पहला राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। 24 जनवरी को टाऊन पार्क में होने वाले राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहेगा। इसके अलावा अनेक खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के माध्यम से जिलावासियों को नशा जैसी बीमारी के प्रति सचेत करते हुए उन्हें खुशहाल जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में विभिन्न खेल से जुड़े खिलाडिय़ों को भागीदारी करवाएं। आयोजन स्थल पर अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं, जिसमें जूडो, क्रिकेट, हॉकी आदि खेल शामिल हों। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर एम्बूलेंस व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल कैंप लगाने बारे निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा व नशा आदि पर चित्रकारी के लिए स्कूली बच्चों की भागादारी करवाने को कहा। उन्होंने आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, सफाई आदि व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश दिए।