*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण – हरविंदर कल्याण*
*संस्थान के सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए देने की करी घोषणा*
*विधानसभा अध्यक्ष आज हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रहे मुख्य अतिथि*
पंचकूला, 3 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है। किसी न किसी के सहयोग से सभी कार्य पूरे होते हैं। ऐसे ही यह दिव्यांग सिर्फ सहयोग से पूर्ण हो सकते हैं, इनमें हर वह कला है जो एक इंसान में होनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष आज सेक्टर 16 पंचकुला स्थित हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान को 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर देने की घोषणा की। साथी विश्वास दिलाया कि संस्थान के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने में सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।
श्री हरविंदर कल्याण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 15वें कार्यक्रम में दिव्यांग शब्द का प्रयोग पहली बार किया था। वहीं वर्ष 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई हुई है। हरियाणा मुक बधिर कल्याण समिति की आज जानकारी मिली। जिसमें सरकार के इलावा अन्य समाज के लोग सीआरएस के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियो की खूब सराहना की। साथ ही कार्यक्रम पर संस्थान को शुभकामनाएं दी और समाज के लोगों से ऐसे संस्थान का सहयोग करने की अपील की।
संस्थान की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बताया कि प्रदेश में आठ जगहों पर ऐसे केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर डिप्लोमा इन एजुकेशन, औद्योगिक प्रशिक्षण, सांकेतिक भाषा के अलावा अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही ब्यूटीशियन और अन्य कोर्सों को लाने की तैयारी चल रही है। लगभग केदो में ईएनटी की ओपीडी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में लगभग 400 बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम गौरव चौहान, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, रायपुर रानी केंद्र से सीमा, नुहू केंद्र से योगेश प्रकाश, करनाल केंद्र से निशा सक्सेना, विजय पीटीआई समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।