*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

संतुलित बजट, विकास की रफ्तार होगी तेज : गुप्ता

चंडीगढ़, 1 फरवरी

For Detailed News-

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को संतुलित और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है, जिसका हरियाणा को विशेष लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत मिशन योजना पर 64184 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अलग है। इसलिए इसका खर्च भी अलग होगा। इसमें हर जिले में पब्लिक हेल्थ यूनिट लगाई जाएंगी।

https://propertyliquid.com

गुप्ता ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। इसका पहला स्तंभ स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, चौथा मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवां-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और अकेले कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94000 करोड़ से बढ़कर दो लाख 22 हजार करोड़ कर दिया है। यह वर्तमान हालातों में लिए जरूरी था। इससे कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।