SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज ने दिया था सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश-ज्ञानचंद गुप्ता

-खटौली में आयोजित कार्यक्रम में लंगर हाॅल के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

-देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं

-राष्ट्रीय राजमार्ग 73 पंचकूला की लाईफ-लाईन

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वे एक क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे देश के गुरू थे तभी उनको शिरोमणी की उपाधि दी गई थी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज संत शिरोमणी गुरू रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर जिला के गांव खटौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शोभा यात्रा को रिबन काट कर रवाना किया। उन्होंने बीआर अम्बेडकर सभा खटौली की मांग पर लंगर भवन के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्लाटों के उपर से गुजर रही हाई टैंशन तारों को जल्दी हटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पंचकूला नगर निगम के महपौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रविदास सभा  के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व मेयर श्री कुलभूषण गोयल को सरोपा भी पहनाया।


उन्होंने कहा कि जब काम करने की इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने खटौली पुल का उदाहरण देने हुए कहा कि 1977 से इस पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से चली आ रही है। हर बार नेताओं ने आश्वासन दिया पर पुल नहीं बना। आज 13 करोड़ रूपए की लागत से इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है। इसी प्रकार सेक्टर 19 मे रेलवे लाईन पर आरओबी बनाए जाने की मांग काफी समय से लटकी आ रही थी। यहां तक कि पूर्व लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा पटल पर यह कह दिया था कि इस पुल का निर्माण संभव नहीं है। परंतु हमने अधिकारियों से बात की और 30 करोड़ रूपए की लागत से इस असंभव को पुल बना कर संभव किया और 2 फरवरी को इसका लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने एनएच 73 को पंचकूला की लाईफ लाईन बताते हुए कहा कि 2014 में हमारी सरकार के आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और 2017 में पूरा हुआ। इससे पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र में नये युग का सूत्रपात हुआ है।


उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने समाज की भलाई के लिए कार्य किए और गुरू जी ने कहा था कि कोई भी जाति-पाति से बड़ा-छोटा नहीं होता। व्यक्ति के कर्मोें से ही उसे छोटे-बड़े की संज्ञा दी जाती है। गुरू रविदास को कर्मयोगी के नाम से भी जाना गया है। उन्होंने अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया। गुरू जी का जन्म सन् 1376 में माघ पूर्णिमा के दिन वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम संतोख दास व माता का नाम कर्मा देवी था। जालंधर उनका कर्मक्षेत्र भी रहा जहां उन्होंने लोगों को सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। गुरू रविदास जी की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से जीर्णोद्वार करवाया गया है। श्री गुप्ता ने गुरू जी का एक उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे और उन्होंने गुरू जी को भी गंगा स्नान के लिए जाते हुए कहा कि गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। उस समय गुरू जी ने कहा था कि ‘‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’’। मुगल सामराज्य में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए भी उन्होंने अपने दोहों से प्रचार किया जो आज भी सार्थक है। जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनमें गुरू रविदास जी को प्रमुख संत माना गया है। वे एक सच्चे समाज सुधारक थे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किया है और देश को विश्व गुरू की ओर अग्रसर किया है। अभी हाल ही में केन्द्रीय बजट में कोरोना काल के समय बीपीएल परिवारों को दिये जाने वाले निशुल्क राशन को 2022 से 2023 तक एक साल के लिए बढा दिया गया है। अब गरीब व्यक्ति को पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों से इलाज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आयूषमान योजना के तहत केन्द्र सरकार ने हर वर्ष 5 लाख रूपए तक के सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई तो हरियाणा ने इस योजना का दायरा बढा कर चिरारू हरियाणा का नाम दिया। अब 1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले 29 लाख परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आज देश के 90 प्रतिशत घरों में नल से जल जा रहा है। 9 करोड़ से अधिक एलपीजी गैस कनैक्शन दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। पंचकूला सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल पूरे राज्य में एक मिसाल है। 105 सरकारी स्कूलों को संस्कृति माॅडल स्कूलों का दर्जा दिया गया है। आज 11वीं और 12वीं कक्षा के 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं ताकि वे आॅनलाईन पढाई कर सकें। स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने मुकंदी सैनी व वेदी सैनी के घर चल रही भाग्वद कथा के समापन अवसर पर शिरकत की और प्रवचन सुने व प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, रविदास सभा के पदाधिकारी रमेश, सुरेश, नरेन्द्र, अनिल, मनदीप, किशन व रामकुमार तथा बीजेपी के अन्य नेता व लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com