*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला मार्च 15: श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ।  
      समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में जहां अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है।  खेल व्यक्ति के मानसिक एवं  शारीरिक विकास के लिए  जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है। साथ ही खेल से हम स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं। खेल के मैदान में सच्ची ताकत, विजय और साहस की जरूरत होती है। खेल में न केवल शरीर की बल्कि मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व होता है। खेल सच्ची विजय का मार्गदर्शक होता है, जो हमें मेहनत, संघर्ष और समर्पण का महत्व सीखाता है। खेल में हमारा व्यक्तित्व बनाने की शक्ति होती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्वास्थ्य के लिए खेलना हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
    फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट में  प्रथम स्थान पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार की टीम ,  द्वितीय स्थान पर आरपीएस डीसी कॉलेज महेंद्रगढ़  और तृतीय स्थान पर डीजीसी गुरुग्राम की टीम विजयी रही। विजेता विद्यार्थियों की टीम को ट्रॉफी, नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में खेला जा रहा है।

https://propertyliquid.com