श्रमिक सम्मान समारोह के अंतर्गत श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला, 21 सितम्बर : आगामी 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “श्रमिक सम्मान समारोह” के उपलक्ष्य में आज श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा द्वारा सेक्टर-20, पंचकूला में निर्माणाधीन श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर आम, जामुन, नीम सहित अनेक प्रकार के पोधों का रोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं श्रमिकों के अमूल्य योगदान को सम्मान देना रहा।
पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर श्री नवीन शर्मा, उप श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्रीमती अंजना गोयल, सहायक श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्री रोहित बेरी, सहायक निदेशक, तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस पहल के माध्यम से विभाग ने श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता देने का संदेश दिया।