*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निवारण करने के दिए निर्देश*
पंचकूला, 4 जुलाई- श्रम एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई लोगों की शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन को बताया कि जिले में 60 दिनों से ज्यादा 21 शिकायतें राजस्व व पंचायत विभाग की लंबित है। इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, यूएलबी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वन विभाग, उद्योग, पुलिस विभाग, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में आई लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर व गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।