शनिवार व रविवार को बाजार रहेंगे बंद, प्रात: 9 से सायं 6.30 बजे तक खुलेंगी दुकानें : निर्मल नागर
एसडीएम निर्मल नागर ने बताया कि उप मंडल में कोरोना फैलाव को रोकने के मद्देनजर शनिवार व रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा दुकानों के खुलने व बंद करने के का समय प्रात: 9 से सायं 6.30 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र व रिहायशी कालोनियों में स्थित एकल दुकानों को ही शनिवार व रविवार को बंद से छूट दी जाएगी। यदि ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ दस दुकानें हैं, उन्हें बाजार माना जाएगा और वहां पर भी शनिवार व रविवार को बंद का नियम लागू होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल हाल, पैट्रोल पंप, दुग्ध उत्पाद व डेयरी की दुकानें हर रोज प्रात: 8 से सायं 8 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, कैफे आदि में प्रात: 9 से सायं 8 बजे तक ही सर्विस उपलब्ध करवाई जा सकेगी। रात 8 बजे के बाद बैठाकर भोजन करवाने पर पाबंदी रहेगी, लेकिन इसके बाद रात 10 बजे तक पैकिंग से होम डिलवरी कर सकते हैं। इसी प्रकार वैंडर्स/हॉकर पर भी प्रात: 9 से सायं 6.30 बजे तक का नियम लागू रहेगा। यदि कोई निर्देशों व नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।