गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

व्यायामशाला बनने से युवाओं का खेल व स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रूझान

सिरसा, 8 जुलाई।

गांव दारिवाला की व्यायामशाला में निखर रही खेल प्रतिभाएं, ग्रामीण योग व व्यायाम कर स्वास्थ्य के प्रति दिखा रहे सजगता

For Detailed News-


जिला के गांव दारियावाला में व्यायामशाला बनने से ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग उत्साति है, क्योंकि उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करने के लिए बेहतर एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध हुआ है। व्यायामशाला युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने में उपयोगी साबित होगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सुबह-शाम सैर के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पार्क के रूप में बेहतर जगह मिली है। गांव की व्यायामशाला में खेलते युवाओं के उत्साह व चेहरे की मुस्कान से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। वहीं सुबह-शाम यहां सैर, योग व व्यायाम करते बुजुर्गों व बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जिज्ञासा बताती है कि व्यायामशाला ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यायामशाला के रूप में दी सौगात से युवा वर्ग उत्साहित


गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जिन 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया था, उनमें गांव दारियावाला की व्यायामशाला भी शामिल है। इसके अलावा रानियां के गांव नाईवाला, बाईया, मत्तुवाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ में भी व्यायामशाला बनाई गई है। गांव दारियावाला की व्यायामशाला चार एकड़ में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। पार्क एवं व्यायामशाला में कमरे भी बनाए गए हैं, जोकि व्यायामशाला को सुविधाओं से सुसज्जीत बनाते है। व्यायामशाला में साफ-सफाई व गमलों के साथ लगे पौधों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण व्यायामशाला के प्रति कितनी साकारात्मक सोच रखते हैं।

https://propertyliquid.com/


गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग थी कि गांव में युवाओं के खेलने व आमजन के लिए सुबह-शाम सैर के लिए कोई स्टेडियम या कोई सुविधाजनक जगह हो। गांव की इस वर्षों पुरानी मांग को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। व्यायामशाला गांव के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान का भी धन्यवाद करते हैं, जिनके निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा व्यायामशाला का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरा हुआ।


गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी रॉकी ने बताया कि गांव में व्यायामशाला बनने से युवाओं को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिली है। खेल के लिए उचित जगह होने से युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और गांव से निकलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेलने व व्यायाम करने से युवा नशे से दूर रहकर न केवल अपने आपको शारीरिक तौर पर फिट रख सकेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार का गांव में व्यायामशाला बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है।


वॉलीवॉल खिलाड़ी सूर्यदीप, रोहताश व राजीव ने बताया कि गांव के युवाओं के लिए व्यायामशाला के रूप में खेलने के लिए बेहतर स्थान मिला है, जिसका खेल के रूप में सदुपयोग कर सकेंगे। व्यायामशाला बनने से ग्रामीण युवा अपनी रूचिअनुसार खेलों का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यायामशाला गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने में मिल का पत्थर साबित होगी। गांव के खिलाडिय़ों को इस व्यायामशाला का लाभ होगा।


जमीन मुहैया करवाने पर गांव में बनाई जाएगी व्यायामशाला :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में 2 या 4 एकड़ में व्यायामशाला बनवाई जा रही है। जिला की कोई भी पंचायत गांव में व्यायामशाला बनवाना चाहती है, तो जमीन मुहैया करवाए जाने का प्रस्ताव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाए। प्रशासन द्वारा व्यायामशाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन व्यायामशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। कोरोनाकाल में इन व्यायामशालाएं की उपयोगिता और अधिक हो जाती है। ग्रामीण पार्क एवं व्यायामशाला में योग व व्यायाम करने के साथ-साथ सुबह-शाम सैर भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का महत्व और भी अधिक हो गया है। योग व व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, जोकि कोरोना से लडऩे में सहायक है। इसलिए लोग योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।


जिला परिषद करेगी व्यायामशालाओं की देखरेख, खेल प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे प्रशिक्षक :


प्रदेश सरकार ने व्यायामशालाओं को और अधिक अत्याधुनिक बनाने व इनकी सुदृढता के लिए इनके रखरखाव का जिम्मा जिला परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यायामशाला में जरूरत अनुसार खेल प्रशिक्षक भी रखा जाएगा। लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से व्यायामशालाओं में वेलनैस सैंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देेंगे।

Watch This Video Till End….