IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आयुष विभाग के महानिदेशक ने की कार्यक्रम में शिरकत

पंचकूला 10 अप्रैल।

For Detailed


डा० सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज विश्व होम्योपैथिक दिवस का आयोजन पंचकुला के राजकीय मोडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल पार्ट-2, सैक्टर-20, पंचकुला में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, आई०ए०एस० ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली लगभग 250 वर्ष पुरानी है जो अब जन-मानस में काफी लोकप्रिय हो रही है तथा आयुष विभाग होम्यापैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने में कारगर प्रयास कर रहा है।
महानिदेशक आयुष ने बताया कि हरियाणा सरकार ने होम्योपैथिक चिकित्सको के 120 पद स्वीकृत किए हैं जिन्हे जल्द ही भरा जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा होम्यापैथिक चिकित्सा शिक्षा को बढावा देने के लिए अम्बाला के चांदपुरा में होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना की जा रही है जिसके लिए सरकार द्वारा 55.85 लाख रू० की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूर्ण किया जाएगा। इस कॉलेज के माध्यम से हरियाणा मे होम्योपैथिक चिकित्सा ग्रहण करने वाले विधार्थियो को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।

महानिदेशक आयुष ने बताया कि आज के दिन हरियाणा राज्य के सभी जिलो मे जिला स्तर पर निशुल्क होम्योपैथिक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महानिदेशक आयुष ने सभी होम्योपैथिक चिकित्सको को विश्व होम्योपैथिक दिवस कि बधाई दी तथा संदेश दिया कि सभी आयुष चिकित्सक पुरी लग्न के साथ आम जन मानस को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com