IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*विभाग द्वारा चयनित किसान 30 नवंबर तक खरीद सकते हैं  कृषि यन्त्र/मशीन – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने बताया कि फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के तहत जिले के जिन किसानों ने चयन उपरान्त सभी दस्तावेज जमा करवा दिए है ऐसे किसानो को विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यन्त्रों/मशीनों हेतू आॅनलाईन अनुमोदन/परमीट जारी कर दिए है। अब किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर अपने मनपंसद निर्माता/डीलर का चुनाव करके अपनी मशीन खरीद सकते है। विभाग द्वारा चयनित किसानो के लिए कृषि यन्त्रो/मशीनो को खरीदने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने जिले के सभी किसानो से अनुरोध किया है कि वे 30 नवंबर तक अपने मनपंसद निर्माता/डीलर द्वारा मशीन खरीदने के उपरांत मशीन का बिल,  ई- वे बिल, मशीन के साथ किसान की जी0पी0एस0 लोकेशन फोटो एवं शपथ-पत्र अपलोड करवाए तथा सहायक कृषि अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाएं। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकूला में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com