*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पंचकूला 1 सितंबर 2025

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15 पंचकूला में आज स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के तत्वाधान में एंटरप्रेन्योरशिप पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवगठित स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के सदस्य आरपी साहनी, सहायक फैक्लिटी एमडीयू रोहतक व सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर, हैफेड पंचकूला उपस्थित हुए।

आरपी साहनी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत विभिन्न व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जोमैटो, स्विगी, मैक्डी, उबर टैक्सी और चैट जीपीटी जैसे सफल व्यवसायों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को करियर विकल्पों के बारे में बताया।

आरपी साहनी ने बताया कि सभी व्यवसायों का आधार संसाधन, मांग और सप्लाई होते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी के जोखिम उठाने की क्षमता उसे सफलता प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को धरातल पर उतारने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए आरपी साहनी के बहु उपयोगी विचारों को उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह ने कहा कि देश का विकास युवाओं की नई सोच और प्रतिभा पर निर्भर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्वरोजगार को अपनाएं और नौकरी देने वाले बनें, न कि केवल नौकरी प्राप्त करने वाले। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ नीलम, रुचि और रिशु और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आरपी साहनी का आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

https://propertyliquid.com